Faridabad/Alive News : फोरम ऑफ सीनियर सिटीजन्स इन एजुकेशन फरीदाबाद ने हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में रा.क.उच्च विद्यालय न0 1 फरीदाबाद परिसर में हिन्दी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्राइवेट तथा राजकीय विद्यालयों के 20 से अधिक विद्यालयो के 49 विद्यार्थियों ने भागीदारी की। प्रतियोगिता हेतू विषय नोटबंदी एवं उसके प्रभाव, भारतीय सेना में महिलाओ की भूमिका, जल ही जीवन है, मेरे मन की बात, नैतिकता एवं संघर्ष का महत्व रहे। विद्यार्थियों ने अति उत्साह के साथ अभिव्यक्ति दी ।
वही कक्षा तीन से पांच कनिष्ट वर्ग के छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने मेरा घर, मेरा विद्यालय, स्वच्छता तथा वही गांव का दृश्य विषय पर भागीदारी की। 75 छात्रों ने कक्षा छह से आठ 65 विद्यार्थियों ने भारतीय त्योहार पर्यावरण सीनरी, पर्यावरण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में सहभागिता की।
संस्था के अध्यक्ष रामफल भाटी, संरक्षक राजेश कुमार पुन्जानी के साथ संस्था की महासचिव डा. इन्दु गुप्ता के साथ मिलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सेवानिवृत प्राचार्य रमेश मेहता ने छात्रों का पंजीकरण करने, आत्मप्रकाश जुनेजा सेवानिवृत प्राचार्य, बलदेव बहल, जवाहर लाल, संस्था के सदस्य वरिष्ठ समाज सेवी हंसराज कपासिया, ओमप्रकाश ढींगडा, जितेन्द्र भाटिया तथा वरिष्ठ साहित्यक एवं शिक्षाविद एन एल गोंसाई, गौरव, महेन्द्र चोपडा ने विशेष भूमिका निभाई। कुशल संचालन रामफूल भाटी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
सभी प्रतिभागियों को सहभागिता के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। वही निर्णायक मण्डल द्वारा निर्णयोपरान्त विद्यालय में सूचना देकर विजेताओं प्रथम, द्वितीय, तृतीय व साँत्वना पुरूस्कार को अक्तूबर में आयोजित किये जाने वाले वार्षिक स्थापना समारोह में उपयोगी पुरस्कारो से सम्मानित किया जायेगा। अध्यक्ष रामफूल भाटी ने विद्यालय प्रबन्धन, मुख्याध्याक धर्मवीर भाअी व विद्यालय परिसर हेतू आभार प्रकट किया।