Faridabad/Alive News: आगवानपुर स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल ने हिंदी दिवस मनाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नृत्य, नुक्कड़ नाटक, गायन और अन्य विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कक्षा 2 के विद्यार्थियों ने हिंदी गिनती पर एक मॉडल तैयार किया, जबकि अन्य ने व्याकरणिक शर्तों को अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया। शिक्षकों ने भी एक समूह गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन राकेश भड़ाना ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया और हिंदी के महत्व को समझाया।
प्रिंसिपल रीता खन्ना और को-ऑर्डिनेटर रितु अग्रवाल ने भी हिंदी बोलने पर गर्व महसूस होने की बात कही और इसके महत्व के प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का आयोजन हिंदी विभाग की प्रमुख शीला और उनकी टीम के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं स्कूल के चेयरमैन राकेश भड़ाना ने विद्यार्थियों को मात्र भाषा हिन्दी के प्रयोग और उसके महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हिन्दी की तुलना किसी ओर भाषा से नही की जा सकती और हमें हिन्दी को अपने कामकाज में अधिक प्रयोग करना चाहिए।