Faridabad/Alive News: आज सिद्धदाता आश्रम स्थित स्वामी सुदर्शनाचार्य वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय एवं स्वामी सुदर्शनाचार्य संस्कृत वेद विद्यालय में हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों ने हिंदी, संस्कृति एवं अंग्रेजी भाषाओं के माध्यम से हिंदी दिवस का महत्व बताने वाली रचनाएं प्रस्तुत कीं।
हिंदी दिवस के अवसर पर आश्रम के अधिपति एवं महाविद्यालय के चेयरमैन अनंत विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने सभी विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के महत्व को समझते हुए बताया कि हिंदी केवल हमारी मातृभाषा या राष्ट्रभाषा ही नहीं अपितु यह राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का प्रतीक है। हिंदी ही एक मात्र ऐसी भाषा है जो अलग अलग क्षेत्रों की लोगों के दिलों की दूरियों को मिटाती है और सभी को एकता के सूत्र में बांधे रखती है। साल 1949 में आज ही के दिन हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा घोषित किया गया था, जिसके बाद से हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
आज आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वप्रथम निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम उमंग शुक्ला, द्वितीय भरत गोड व तृतीय प्रणव पाठक रहे। द्वितीय कंठस्थ कविता पाठ में प्रथम विकास पांडे, द्वितीय उमंग शुक्ला व तृतीय प्रेम पांडे रहे। हिंदी प्रश्नोत्तरी में कक्षा प्रथमा संपूर्ण प्रणव पाठक, कक्षा पूर्व मध्यमा नैतिक पांडे व कक्षा उत्तर मध्यमा उदित शर्मा प्रथम आए।
गौरतलब है कि स्वामी सुदर्शनाचार्य वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय शास्त्री तक निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है। जहां बच्चे रहकर अपने जीवन का बोध प्राप्त कर रहे हैं।