January 14, 2025

आइडियल स्कूल अगवानपुर में मनाया गया ‘हिन्दी दिवस’

Faridabad/Alive News: वीरवार को आइडियल पब्लिक स्कूल अगवानपुर में ‘हिन्दी दिवस’ मनाया गया। छात्रों ने महादेवी वर्मा, मुंशी प्रेमचंद आदि कवियो के आदर्श प्रस्तुत करे। कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने “नमक का दरोगा” नाटक प्रस्तुत किया। कक्षा 6 की कुछ छात्राओ ने माखन लाल चतुर्वेदी द्वारा लिखित कविता “पुष्प की अभिलाषा” का मंचन किया।

हिंदी अध्यापिका शीलू और सीमा ने हिंदी भाषा के महत्व छात्रों को बताए। प्रियंका और बबीता ने हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर भाषण दिया। विद्यालय में सुलेख प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विद्यालय के चेयरमैन राकेश भड़ाना और संचालन निर्देशक डॉ. सुदेश भड़ाना ने सभी को हिन्दी दिवस के दिन की बधाई दी और कहा कि हम भारतीयों को हिंदी को महत्व देना चाहिए। हमें भारतीय होने पर गर्व है और हमें हिंदी बोलने में भी गर्व महसूस करना चाहिए।