स्कूल का दसवीं कक्षा में 90 फीसदी रहा रिजल्ट
Faridabad/Alive News : पर्वतीया कॉलोनी स्थित हिमालय पब्लिक स्कूल का दसवीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम विशेष उत्कृष्ट रहा| दसवीं कक्षा में 14 विद्यार्थियों ने मेरिट प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है|
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन सुनील धींगड़ा ने सभी मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लड्डू खिलाकर आशीर्वाद दिया श्री धींगड़ा ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा में छात्र ललित ने 469 अंक, दीप्ति ने 463 अंक, राहुल चौधरी ने 456 अंक, शीतल ने 452 अंक, काजल ने 421 अंक, दीपक ने 415 अंक, भावना सिंह ने 410 अंक, प्रिया कुमारी ने 409 अंक, श्याम ने 406अंक, प्रिया रनजन ने 406 अंक, शिवम सोनी ने 399 अंक, दीपक कुमार ने 392 अंक, गोरी ने 390 अंक और सीखा ने 390 अंक लेकर पर्वतीया कॉलोनी क्षेत्र में स्कूल का परचम लहराया है|
उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि मेरिट का सिलसिला यही नहीं रुकना चाहिए बल्कि आने वाली कक्षाओं में भी इसी तरह मेहनत के बल पर आगे बढ़ना चाहिए| स्कूल की प्रिंसिपल ने मेरिट विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हर विद्यार्थी का सपना होता है कि वह अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो तभी कर अपना भविष्य बनाएं| उन्होंने कहा कि हिमालय स्कूल शुरू से ही शिक्षा पर ध्यान देता आया है जिसकी देन आज दसवीं कक्षा में 14 मेरिट हैं|