January 23, 2025

हाय! ग्रेटर फरीदाबाद में घर का सपना देखना हुआ महंगा, सर्कल रेट बढ़ा

Faridabad/Alive News: ग्रेटर फरीदाबाद के गांव और शहर अपना घर का सपना देखना बेहद मुश्किल हो गया है। सर्कल रेट में अलग-अलग जगहों पर 10 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। गांवों में भी काफी उछाल आया है। इनमें नहर पार के जमीनों की कीमत 1.25 करोड़ प्रति एकड़ हो गई है। नहरपार बस रहे ग्रेटर फरीदाबाद के क्षेत्र की कीमतों में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यहां पर अभी तक 1.15 करोड़ रुपये प्रति एकड़ की कीमत थी, जिसे नए सर्कल रेट में बढ़ाकर 1.25 करोड़ प्रति एकड़ कर दी गई है।

वहीं, हुडा के सेक्टरों के मामले में सबसे महंगा सेक्टर- 15 बना हुआ है। पिछले साल यहां पर सर्कल रेट 37 हजार रुपये प्रति स्कवायर यार्ड थे, जो अब बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दिए गए हैं। इतनी महंगी जमीन किसी अन्य सेक्टर में नहीं है। बूथ और एससीएफ के मामले में भी यह सबसे महंगा है। बूथ का रेट यहां 95 हजार और एससीएफ का 90 हजार रखा गया है।

इरोज और चार्म्सवुड
कॉलोनियों में इरोज और चार्म्सवुड का जलवा बरकरार है। सूरजकुंड रोड स्थित इरोज कॉलोनी रिहायशी में कलेक्टर रेट पिछले साल 30 हजार रुपये प्रति स्कवायर यार्ड था, लेकिन इस साल यह बढ़ाकर 35 हजार रुपये कर दिया गया है। चार्म्सवुड में कॅमर्शियल सर्कल रेट 55 हजार रुपये प्रति स्कवायर फीट से बढ़ाकर 60 हजार रुपये कर दिए गए हैं।

शहर में व्यावसायिक कलेक्टर रेट में एक-दो चौक मेन मार्केट से फावड़ा सिंह चौक और गुरुद्वारा चौक का हिस्सा सबसे महंगा है। यहां पर व्यावसायिक जमीन के कलेक्टर रेट 87 हजार रुपये प्रति स्कवायर यार्ड रखे गए हैं। इसके बाद सबसे ज्यादा कीमत नेहरू ग्राउंड में 70 हजार रुपये प्रति स्कवायर यार्ड है।

कॉलोनी का नाम रिहायशी (प्रति स्कवायर यार्ड)
इरोज कॉलोनी-35000, चार्मवुड कॉलोनी- 35000, ग्रीन फिल्ड कॉलोनी- 30000, दुर्गा बिल्डर कॉलोनी- 20000, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी- 22000, स्प्रिंग फिल्ड कॉलोनी- 22000, कांत इंकलेव- 30000, अशोका इंकलेव- 30000,सेक्टर-49 सैनिक कॉलोनी- 25000, मवई- 60 लाख, मेवला महाराजपुर- 60 लाख, नचौली- 55 लाख, इस्माइलपुर-50 लाख, गाजीपुर- 65 लाख, लकड़पुर- 65 लाख, नंगला गुजरान- 65 लाख, नावदा खोह- 80 लाख, बड़खल- 55 लाख, मांगर -50 लाख।


बाबा नगर-12000, बसेलवा कॉलोनी-12000, भूड़ नगर-12000, डबुआ कॉलोनी-14000, दयालबाग-20000, ओल्ड फरीदाबाद-18000। गोपी कॉलोनी-12000, कृष्णा कॉलोनी-12000, जवाहर कॉलोनी-14000, नीलम बाटा रोड- 35000, न्यू बसेलवा कॉलोनी-12000, न्यू कॉलोनी-12000, राजा गार्डन-14000, एसजीएम नगर-12000, संजय कॉलोनी-12000।