Faridabad/Alive News : धौज स्थित हेरिटेज ग्लोबल स्कूल के बालवाडिय़ों ने अपने स्कूल के बागान का भम्रण किया। जो फल, सब्जियां बच्चें अपने दैनिक जीवन में खाते है, उन्हें पेड़ों पर लगे हुए देखकर बच्चों ने उसका आनंद उठाया। बागानों में रंग-बिरंगे फूलों को देखकर बच्चों को चेहरे भी खिले-खिले दिखाई दिए।
बच्चों ने फूलों को देखने के साथ उन्होंने रंगों और फूलों से संबधित जानकारी भी हासिल की। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के खेल जैसे – बैडमिंटन, फुटबॉल आदि खेला। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या राखी वर्मा ने कहा कि बच्चों को बागान की सैर करवाने का यही उद्देश्य था की बच्चे यह जानें कि फल, सब्जियाँ कैसे उगायी जाती हैं। और यह उनके लिए यह एक अनोखा अनुभव था।