December 26, 2024

गांजा तस्करी करने वाली महिला गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : नशा तस्करी के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला का नाम कमला है जो फरीदाबाद की कलनार कॉलोनी की रहने वाली है। महिला के कब्जे से 727 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी महिला को काबू करके थाने लाया गया। जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई।

पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि करीब 2 महीने पहले उसके पति की मृत्यु हो गई थी। वह कचरा बीनने का काम करती है और उसके पास कमाई का कोई साधन नहीं था तो उसने पैसे कमाने के लिए गांजा बेचना शुरू कर दिया।