January 23, 2025

गांजा बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच की टीम ने गांजे सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम संजय है जो फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी का रहने वाला है।

क्राइम ब्रांच की टीम ने पुलिस थाना सेक्टर- 58 एरिया में गश्त कर रही थी उसी दौरान आरोपी गांजा बेच रहा था। उसी वक्त पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। जिसमें पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की उम्र 22 वर्ष है। वह पैसे के लालच में आकर गांजा बेचने की फिराक में था। आरोपी ने बताया कि वह मेवात के किसी व्यक्ति से यह गांजा खरीद कर लाया था। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।