January 21, 2025

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना और बाल सेवा योजना के तहत जरुरतमंद बच्चों को दी जाएगी मदद

Palwal/Alive News: उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक बड़ी घोषणाएं की हैं। पीएम मोदी ने कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चे, जिनके दोनों माता या पिता या दोनों में से एक की मृत्यु हो गई है तो उन्हें पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत मदद देने का निर्णय लिया है। ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र में स्कॉलरशिप और 23 साल की उम्र में पीएम केयर्स से 10 लाख रुपए का फंड दिया जाएगा।

इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा भी 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे, जिनके माता या पिता अथवा दोनों की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है, के लालन-पोषण के लिए सरकार हर महीने 2500 रुपए प्रति बच्चा पालन पोषण के लिए देगी। इसके आलावा 18 वर्ष तक की आयु होने तक जब तक बच्चा पढ़ाई करेगा, तब तक 12000 रुपए प्रति वर्ष अन्य खर्चों के लिए दिए जाएंगे। इस योजना को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना नाम दिया गया है।

महिला एवं बाल विकास पलवल जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू वर्मा ने बताया कि इस योजनाओं का लाभ लेने के लिए जिला पलवल से संबंधित कोई भी बच्चा, जिसने कोरोना महामारी के कारण माता या पिता अथवा दोनों खो दिए है, की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के कमरा नंबर-110-11, प्रथम तल, लघु सचिवालय पलवल में दें या प्रोटेक्शन अधिकारी जाहुल खान के मोबाइल नंबर-90503-20929 पर संपर्क किया जा सकता है।