February 24, 2025

मदद: पुलिसकर्मी ने मात्र एक घंटे में प्लाज्मा देकर कायम की मिसाल

Faridabad/Alive News: कोरोनाकाल की इस विपरीत परिस्थिति में पुलिस के जवान लोगों की सहायता करने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। आज ट्वीटर के माध्यम से प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्लाज्मा डोनर ढूँढने की रिक्वेस्ट प्राप्त हुई।

सूचना मिलते ही पुलिस के कोविड सेल ने तुरंत प्रभाव से पुलिसकर्मी जो कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं उनसे संपर्क किया और थाना सूरजकुंड में तैनात सिपाही संजय ने प्लाज्मा देने के लिए हामी भर दी। पुलिस टीम ने तुरंत इसकी सूचना आगे भेजी और इस प्रकार मात्र एक घंटे के अंदर पुलिस टीम की तरफ से प्लाज्मा डोनर को उपलब्ध करवाया गया।

इसके साथ ही सूरजकुंड थाना में तैनात उप निरीक्षक विजय कुमार, प्रधान सिपाही प्रदीप व सिपाही प्रमोद भी कोरोना संक्रमण होने के बाद ठीक हो चुके हैं तथा लोगों की सेवा में समर्पित होने के लिए एक बार फिर से ड्यूटी पर तैनात हो चुके हैं।