January 26, 2025

केडी स्कूल में शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Faridabad/Alive News: आज नंगला स्थित केडी कॉन्वेंट स्कूल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान एनआइटी नंगला जोन के प्रभारी और जिला बीजेपी कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा जिला महामंत्री डॉ आरएन सिंह मुख्य, नगला मंडल अध्यक्ष कविंद्र चौधरी मौजूद रहें। सभी ने आजादी की लड़ाई में अहम योगदान देने वाले देश के सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

एनआइटी नंगल जोन के प्रभारी राजन मुथरेजा ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश के लिए मर मिटने का उनका जज्बा देशवासियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। भारत माता के अमर सपूत वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कोटि-कोटि नमन।

इस दौरान सभी ने शहीद भगत सिंह की सोच को अपनाने व उस पर अमल करने का प्रण लिया और देश भक्ति के नगमें गाकर शहीदाें को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर नगला मंडल अध्यक्ष कविंद्र चौधरी, महामंत्री झममम कुमार , युवा नगला मंडल अध्यक्ष आदेश यादव महेंद्र सरपंच पूर्व पार्षद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।