December 24, 2024

दो साल के बच्चे ने किया ऐसा कारनामा सुनकर आप भी राह जाएंगे दंग, पढ़िए खबर में

New Delhi/Alive News : अगर आपका छोटा बच्चा है और आप उसे मोबाइल इस्तेमाल करने के लिए दे रहे हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि अमेरिका के टेक्सास प्रांत से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक बच्चे ने अपनी मां के मोबाइल से सात हजार रुपये का बर्गर आर्डर कर दिया।

दरअसल, टेक्सास में एक दो साल के बच्चे ने अपनी मां के फोन से 31 बर्गर ऑर्डर कर दिया और डिलीवरी ब्वॉय कुछ ही देर बाद बर्गर लेकर महिला के घर पहुंच गया। जब बच्चे के माता-पिता ने दरवाजा खोला और इतने सारे बर्गर को देखा तो हैरान रह गए। उन्होंने पहले बर्गर लेने से इनकार कर दिय। फिर जब डिलीवरी ब्वॉय ने मोबाइल पर ऑर्डर दिखाया तो दोनों चकित रह गए और फिर अपना मोबाइल चेक किया तो सही में ऑर्डर किया हुआ था।

मां ने बताया कि मेरा बेटा मेरे फोन से खेल रहा था, मुझे लगा कि वह तस्वीरें ले रहा है, लेकिन जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो वह कुछ टाइप कर रहा था। मां ने कहा कि जब डिलीवरी ब्वॉय बर्गर लेकर पहुंचा तो वह हैरान रह गईं।