December 25, 2024

चिन्हित अपराध’ के तहत चयनित मामलों की वीडियो कांफ्रेंस जरिए हो सुनवाई: एसीएस

Faridabad/Alive News: एसीएस गृह टीवीएसएस प्रसाद ने कहा कि चिन्हित अपराधों में आन लाइन कनविक्शन होने पर हर महीने प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाना सुनिश्चित करें, ताकि जनता को पता चलता रहे कि अपराध करने की क्या सजा मिलती है। साथ ही खूंखार अपराधियों की सुनवाई भी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए करवाएं। जिससे सरकार का कीमती समय और साधन बर्बाद ना हो।

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एसएस प्रसाद ने कहा कि हरियाणा में जिला स्तरीय समितियों की सिफारिशों के आधार पर अक्टूबर 2018 में योजना शुरू होने के बाद से राज्य स्तरीय समिति द्वारा मामलों का चयन किया गया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि यह योजना बेहद गंभीर और सनसनीखेज अपराधों की पहचान करने के लिए शुरू की गई थी, जो एक संस्थागत तंत्र के माध्यम से आरोपी व्यक्तियों की सजा को सुरक्षित करने के लिए त्वरित और उचित परीक्षण सुनिश्चित करने के लिए जनता के मानस पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं।

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ने एक एक करके जिला वार राज्य स्तरीय समिति ने ‘चिन्हित अपराध’ के तहत चयनित मामलों की सुनवाई में हुई प्रगति की समीक्षा की और अभियोजन में आने वाली बाधाओं की पहचान की और सुधारात्मक उपाय किए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एसएस प्रसाद ने कहा कि ‘चिन्हित अपराध’ के तहत चयनित मामलों का जिला स्तर पर पालन किया जा रहा है।