January 15, 2025

स्वास्थ्य जांच टीम ने छात्रों को दी कैल्शियम और आयरन की गोलियां

Faridabad/Alive News : बी.के.हॉस्पीटल की आशा वर्कर स्वास्थ्य कर्मियों ने बल्लभगढ़ स्थित मानव विद्या निकेतन स्कूल के 150 विद्यार्थिओं के स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें कैल्शियम, आयरन व पेट के कीड़ों की दवाई नि:शुल्क प्रदान की।

इसके अलावा 50 बच्चों को रोग प्रतिरोधक टिट््नस के टीके लगाये। आशा वर्कर पम्मी की देखरेख में यह टीकाकरण अभियान व बच्चों के स्वास्थ्य जांच का कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधक सीमा मंगला, प्रिंसीपल दिव्या चंदा, अध्यापिका उशा, समाजसेविका रूचि गोयल मानव सेवा समिति के महासचिव कैलाश शर्मा मोजूद रहे।