January 26, 2025

तरुण निकेतन स्कूल में लगा स्वास्थ्य निरीक्षण कैंप

Faridabad/Alive News: 21 जनवरी 2023 को तरुण निकेतन विद्यालय में स्वास्थ्य निरीक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गई। डॉक्टरों की टीम में डॉ. राकेश कुमार एम.बी.बी.एस, एम.डी (पूर्व निरीक्षक सफदरजंग अस्पताल, एस.एम.एस. अस्पताल, जयपुर) डॉक्टर नीरज शर्मा बी.पी.टी, एम.पी.टी (पूर्व निरीक्षक मेट्रो हॉस्पिटल,फोर्टिस हॉस्पिटल) शामिल थे। जो तरुण निकेतन विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी रह चुके हैं तथा मुक्ता मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, सेक्टर-91 में कार्यरत हैं।

उन्होंने इस शिविर का भली-भांति संचालन किया। इस शिविर में लोगों के लिए रक्तचाप जांच, मधुमेह जांच, नेत्र जांच, दंत चिकित्सा व ई.सी.जी.की सुविधाएं प्रदान की गई। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में सभी लोगों का स्वास्थ्य निरीक्षण किया गया। इस जांच प्रक्रिया में विद्यालय के विद्यार्थियों व अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय के विद्यार्थियों के अलावा अन्य बाहरी लोगों की भी स्वास्थ्य जांच की गई। इस कार्य के लिए चिकित्सकों की पूरी टीम के साथ-साथ विद्यालय के प्रबंधक गण व अध्यापक गण भी मौजूद रहे। प्रधानाचार्या रंजना सोबती तथा उप प्रधानाचार्या राधा चौहान की निगरानी में स्वास्थ्य निरीक्षण कार्य भली-भांति संपन्न किया गया‌।