April 29, 2025

श्रमिकों के लिए 18 से 21 दिसम्बर तक होगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

DC Fridabad Vikram Singh

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार उद्योगिक नगरी फरीदाबाद में श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 18 से 21 दिसम्बर तक आयोजित किए जाएंगे। जहां श्रमिकों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

श्रम विभाग के सहायक निदेशक औद्योगिक स्वास्थ्य डॉ हरेंद्र मान ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर महीने में इन उद्योगों में मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इनमें विद्युत् स्टील मे 18 दिसंबर को, एडमेेक ऑटो में 19 दिसंबर को, स्टार वायर में 20 दिसंबर को, प्लेटिंग जोन में 21 दिसंबर को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा ।

उन्होंने श्रमिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी कारखाने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की नियमित स्वास्थ्य की जांच करवाये। ताकि व्यावसायिक बीमारियों से बचाव व प्राथमिक अवस्था में पता लगाया जा सके।