November 18, 2024

पाली मोहब्बताबाद स्टोन क्रेशर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News : लेबर डिपार्टमेंट के सहायक निदेशक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सर्टिफाइंग सर्जन डॉक्टर हरेंद्र मान के मार्ग दर्शन में आज मंगलवार को पाली मोहब्बताबाद के स्टोन क्रेशरो पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। वहीं 26 व 27 जुलाई को सुबह 7 से सुबह 10 बजे तक पाली मोहब्बताबाद के स्टोन क्रेशरो पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

बता दें कि डीसी विक्रम सिंह जिला में हर वर्ग के लोगों के लिए स्वास्थ्य सम्बन्धी और अन्य जन हितैषी और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए निरन्तर अधिकारियो को दिशा-निर्देश दे रहे हैं।
इसी के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आउट रिच कार्यक्रमों की श्रंखला में मजदूरों के स्वास्थ्य के बारे में जानेंगे व उनके स्वास्थ्य की जांच करेंगे। जिन मजदूरों की अभी तक स्वास्थ्य जांच नहीं हो पाई है उनकी स्वास्थ्य की जांच की गई है।

डॉ मान ने आगे यह भी बताया इस धूल से फेफड़ों को बचाने के लिए मास्क पहन कर काम करना चाहिए, अन्यथा सिलिकोसिस जैसी गंभीर बीमारी होने की संभावना रहती है।

वहीं डॉ हरेन्द्र मान ने जिला फरीदाबाद के सभी कारखाना मालिकों से अपील करते हुए कहा कि जिन कारखानों में धूल व धुआं होता है। वहां अपने मजदूरों को मास्क मुहैया जरूर कराए जाएं। ताकि मजदूरों के व्यवसायिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके। वहीं यदि किसी मजदूर में बीमारी का लक्षण दिखाई देता है, तो तुरंत लेबर कोर्ट कंपलेक्स में स्थित उनके कार्यालय में सूचना दी जाए।