January 8, 2025

फरीदाबाद में 20 हजार रूपये रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

Faridabad Alive News: हरियाणा राज्य विजिलेंस ब्यूरो ने ओल्ड फरीदाबाद थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात विक्रम सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफतार किया है।

विजिलेंस ब्यूरो अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार काले खां निवासी शिकायतकर्ता रविंदर ने आरोप लगाया कि ओल्ड थाने में उनके बहन और बहनोई के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है और आरोपी एचसी उस केस का फैसला उनके हक में करवाने के एवज में 20 हजार रूपये की रिश्वत की मांग कर रहा हैं।

शिकायत मिलने पर तथ्यों की जांच के बाद विजिलेंस ने एक टीम गठित कर रेड करते हुए आरोपी हेड कांस्टेबल को शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एचसी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।