Faridabad/Alive News: ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बल्लभगढ़ प्रबंधक की टीम पुलिस चौकी अग्रसेन चौक ईंचार्ज उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने टीम की मदद से गुमशुदा लडकी को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की लडकी अपने घर से बिना बताए 09 अप्रैल को कही निकल गई थी। जिसकी तलाश लडकी के परिजन कर रहे थे । परिजनों के द्वारा लडकी की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी ने अलग अलग टीमें गठित की है। लगातार तलाश से लडकी को बल्लबगढ़ बस स्टैण्ड से बरामद किया है। लडकी ने घर से निकलने के बाद अपना फोन बन्द कर लिया था।
परिजनो को सूचना दी गई। लडकी से परिजनों के सामने पूछताछ की गई लडकी ने बताया कि लडकी घर वालों से नाराज थी जिसके कारण वह घर से बिना बताए अपनी सहेली के पास चली गई थी और फोन गिरने के कारण बंद हो गया था। परिजनों को सख्त हिदायत देते हुए लडकी को सकुशल हवाले किया है। परिजनों ने पुलिस टीम का तह दिल से धन्यवाद किया है।