January 16, 2025

एच.सी.एम.एस एसोसिएशन उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Palwal/ Alive News: हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसीज एसोसिएशन की जिला इकाई ने मांगो को लेकर हड़ताल करने हेतु जिला उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा। मांगपत्र सिविल अस्पताल में कार्यरत डाक्टर योगेश मलिक, डाक्टर लोकवीर व डाक्टर संजय शर्मा के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि, मांगो को लेकर आगामी 11 सिंतबर को सुबह दस बजे से 12 बजे तक दो घंटे की हडताल सिविल अस्पताल में की जाएगी। उसके बाद भी मांगे नही मांनी गई तो 13 सितंबर को आपातकालीन सेवाएं व पोस्टमार्टम के इलावा सारा कामकाज ठप्प किया जाएगा।
अत: फिर भी कोई संतोषजनक जवाब नही आया तो 14 सिंतबर को सारा कामकाज पूर्णरुप से ठप्प कर दिया जाएगा। इस बीच अस्पताल में किसी भी मरीज व आम जनमानस को कोई भी परेशानी होगी तो उसकी जिम्मेवार सरकार की होगी। जिनमें मुख्य मांगे है पीजी कोटा, स्पेशल्सिट चिकित्सकों को अलग से मानदेय दिया जाए तथा दस साल सेवाएं देने के बाद चिकित्सक की पदोन्नति की जाए। हड़ताल का नेतृत्व जिला उपायुक्त को ज्ञापन देने वाले चिकित्सक ही करेंगे।