November 18, 2024

एचबीएसई दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी, इन बच्चों का रिजल्ट होल्ड, पढ़िए रिपोर्ट

Chandigarh/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार दोपहर तीन बजे 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इस बार कोई भी टॉपर घोषित नहीं किया गया है और न ही कोई विद्यार्थी फेल हुआ है। परीक्षा परिणाम स्कूलों द्वारा दी गई इंटरनल असेसमेंट के आधार पर दिया गया है। ओपन और प्राइवेट से आवेदन करने वाले बच्चों का परिणाम अभी जारी नहीं हुआ है। इसके अलावा उन बच्चों का परिणाम भी रोक लिया गया है, जिनके इंटरनल असेसमेंट के नंबर बोर्ड को नहीं मिले थे। विद्यार्थी https://bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

दरअसल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई की तर्ज पर 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया है। शुक्रवार को बोर्ड में अधिकारियों की बैठक हुई। इसके बाद तीन बजे रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया गया। इस बार 10वीं कक्षा में कुल 3,13,345 बच्चों ने आवेदन किया था। आवेदन करने वाले 11628 बच्चे ऐसे थे, जिनकी कंपार्टमेंट थी। इन सभी को बोर्ड ने पास करके प्रमोट कर दिया है।

इस बार बच्चों को नंबर स्कूलों की इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल में मिले नंबरों के आधार पर दिए गए है। 20 नंबर की इंटरनल असेसमेंट और 20 नंबर का प्रैक्टिकल रहा। इसके अलावा 60 नंबर थ्योरी के माने गए है। अगर बच्चे को इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल में पूरे नंबर दे देते हैं तो उसे थ्योरी में भी पूरे ही नंबर मिलेंगे। थ्योरी के नंबर इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल के नंबरों के अनुपात पर ही आधारित रहे। 

इन बच्चों का रिजल्ट होगा होल्ड
जिन बच्चों ने ओपन और प्राइवेट से आवेदन किया था, उनके रिजल्ट पर गुरुवार को दिनभर असमंजस की स्थिति बनी रही। बोर्ड के आला अधिकारियों ने शाम को मीटिंग में फैसला लिया कि ओपन और प्राइवेट से आवेदन करने वाले बच्चों का रिजल्ट होल्ड किया जाएगा। इसके साथ ही उन बच्चों का रिजल्ट भी होल्ड किया जाएगा, जो प्रैक्टिकल में अनुपस्थित रहे या फिर जिनकी इंटरनल असेसमेंट नहीं मिली। ऐसे लगभग 40 बच्चे प्रदेश में हैं।