January 24, 2025

कहर: देश में पहली बार एक दिन में आए 3.79 लाख नए मामले, 3645 संक्रमितों की मौत

New Delhi/Alive News: भारत में जारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर हर दिन तेज होती जा रही है। प्रतिदिन संक्रमण और मौतों की संख्या नया रिकॉर्ड कायम कर रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 379,257 नए कोरोना केस आए और 3645 संक्रमितों की जान चली गई है। हालांकि 2,69,507 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को देश में 360,960 नए केस आए थे।

एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी। लेकिन आज हालात भयावह हो गए है। प्रतिदिन मामलों में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। महाराष्ट्र में कल कोविड के 63,309 नए मामले आए और संक्रमण से 985 और लोगों की मौत हो गयी है। नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 44,73,394 और मृतक संख्या 67,214 हो गयी है। बीते 24 घंटे के दौरान कुल 61,181 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी। अब तक 37,30,729 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में 6,73,481 उपचाराधीन मरीज हैं। मुंबई में कोविड-19 के 4966 नए मामले आए और 78 लोगों की मौत हो गयी।

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 25,986 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि संक्रमण के कारण 368 मरीजों की मौत हो गई। राजधानी में कुल मामले 10,53,701 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 14,616 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 81,829 नमूनों की जांच की गई थी और संक्रमण दर 31.76 फीसदी हो गई है। इस बीच संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 99,752 हो गई है जबकि 9,39,333 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके है।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.12 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 82 फीसदी है। एक्टिव केस बढ़कर 16 फीसदी से ज्यादा हो गए। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।