December 24, 2024

डीएवी स्कूल एनटीपीसी में किया गया हवन यज्ञ

Faridabad/Alive News: डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी में कक्षा दसवीं -बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए हवन व आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। हवन समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या व कक्षा के अध्यापक -अध्यापिकाएं भी शामिल हुए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका अरोड़ा ने सभी विद्यार्थियो को तनावमुक्त व पूर्ण आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित किया।

हवन उपरांत कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कक्षा ग्याहरवीं के विद्यार्थियों द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियो को वीडियो के माध्यम से उनकी विद्यालय में बिताई दिनचर्या व विभिन्न गतिविधियों से पुन: परिचित करवाया गया।

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या अलका अरोड़ा ने सभी विद्यार्थियो को अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने का आशीर्वाद दिया। हवन समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या व कक्षा के अध्यापक -अध्यापिकाएं भी शामिल हुए। प्रधानाचार्या अलका अरोड़ा ने सभी विद्यार्थियो को तनावमुक्त व पूर्ण आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित किया ।