January 27, 2025

नववर्ष के स्वागत पर आशा कॉन्वेंट स्कूल में किया गया हवन

Faridabad/Alive News: सेक्टर-23 स्थित संजय कॉलोनी स्थित आशा कॉन्वेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल में नव वर्ष का स्वागत हवन करके हर्षोल्लास के साथ किया गया। हवन का शुभारंभ मंत्रोच्चारण के साथ किया। हवन में स्कूल की डायरेक्टर ज्योति मदान, स्कूल प्रिंसिपल राजेश मदान, शिक्षकगण और समस्त विद्यार्थी सम्मिलित हुए। सभी ने मिलकर हवन में आहुति डाली और नए वर्ष में विद्यालय की उन्नति, विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर आशा कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल राजेश मदान ने सभी को नववर्ष की बधाई दी और कहा कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हवन यज्ञ करके नववर्ष का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी नूतन कार्य के शुरूआत से पहले ईश्वर की स्तुति करना हमारी संस्कृति का हिस्सा है। नववर्ष के दो माह बाद ही स्कूल का नया सत्र भी प्रारंभ हो जाता है। नया सत्र शुरू होने के साथ ही स्कूलों में बच्चों का दाखिला भी शुरू हो जाता है।