November 16, 2024

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जेल में किया गया हवन

Palwal/Alive News: जिला कारागार पलवल में माननीय महानिदेशक कारागार हरियाणा यशपाल सिंघल के मार्गदर्शन में पलवल डोनर्स क्लब और जेल प्रशासन के सयुक्त तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अन्तर्गत कारागार मे पहली बार हवन का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य यजमान जिला कारागार अधीक्षक अनिल कुमार,पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और महावीर इन्टरनेशनल पलवल उड़ान की चेयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल थे। हवन आर्य समाज के ओम प्रकाश शास्त्री और अरविन्द कटारिया ने करवाया। कार्यक्रम के संयोजक विकास मित्तल ने बताया कि हवन मे न केवल कारागार के कर्मचारी बल्कि विचाराधीन बन्दियों ने भी आहुति डालकर योगीराज भगवान श्री कृष्ण को याद किया। हवन के बाद भजनों का बहुत ही सुन्दर और लोकप्रिय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जाने-माने भजन गायक मोतीराम गुप्ता, महाशय राम प्रकाश आर्य, संजय सिंघला, मुकेश मित्तल, ज्ञानी छविन्दर सिंह, मनमोहन दत्त, ओम प्रकाश शास्त्री आदि ने बहुत ही सुन्दर भजन प्रस्तुत कर कारागर को कृष्णमय कर दिया। इस अवसर का न केवल कारागार कें कर्मचारी और विचाराधीन बन्दियों ने बल्कि शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति जिनमे आर्यसमाज पलवल शहर के प्रधान चन्द्रशेखर मंगला, वरिष्ठ समाजसेवी और आर्यनेता कृष्ण कुमार भुटानी, एलायंस नेता देवेन्द्र अधाना और चरण अत्री, बी.के सीनियर सैकण्डरी स्कुल के संस्थापक एस के कोशिश, ओम श्री साई करूणाधाम सोसायटी के चेयरमैन मनोज छाबड़ा, साई फ्लैक्स के राजीव डागर, वैश्य भारती के मुख्य सलाहकार समाजसेवी यशपाल गोयल, वेद प्रकाश आर्य, किशन सिंह, भगवान दास आदि ने भी भजनों का आनन्द उठाया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को फल और मिष्ठान भी वितरित किया गया।

अन्त में जेल अधीक्षक अनिल कुमार जी ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का धन्यवाद करते हुए सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाए दी। शिविर के आयोजन में उप अधीक्षक जेल ओम प्रकाश जी, उप सहायक अधीक्षक जेल नरेश कुमार हुड्डा, अल्पना मित्तल, राजीव डागर, विकल्प मित्तल, रूद्र नारायण मित्तल,यशपाल गोयसतपाल आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर 48 विचाराधीन बन्दीयों के अलावा जेल कर्मचारी विजय कालरा, ईश्वर सिंह, पप्पु राम, रोहताश कुमार,धर्मबीर सिंह, सिराजुद्दीन, सरोज बाला, सविता देवी आदि उपस्थित थे।