November 17, 2024

विश्व पुस्तक मेले में हरियाणवी गाने का हुआ लोकार्पण

Faridabad/Alive News : दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में लेखक मंच पर शोभना वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित भव्य शोभना सम्मान समारोह में हरियाणा गान की सी.डी. का लोकार्पण किया गया.

इस समारोह की अध्यक्षता डॉ. प्रेम जनमेजय ने की, मुख्य अतिथि भाजपा नेता सरिता भदौरिया थीं। विशिष्ट अतिथि दिल्ली परिवहन निगम के वित्तीय सलाहकार व मुख्य प्रबंधक विवेक त्रिपाठी रहे, सानिध्य शोभना वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा शोभना तोमर का तथा संयोजन सुरेश सिंह तोमर का रहा। हरियाणा गान में हरियाणा की विशेषताओं व संस्कृति को दर्शाया गया है। सोशल जस्टिस फाउंडेशन के प्रयासों से तैयार हरियाणा गान के बोल लिखे हैं देश के चर्चित युवा साहित्यकार सुमित प्रताप सिंह ने।

इसे मो. खालिद और पंकज सोनी ने स्वरबद्ध किया है तथा संगीत दिया है मयूर हसन ने। इस अवसर पर सोशल जस्टिस फाउंडेशन के चेयरमैन गंगालाल ङ्क्षसह ने बताया कि उनकी संस्था सोशल जस्टिस फाउंडेशन ने हरियाणा गान का निर्माण इसलिए करवाया है ताकि भारत व विश्व में लोग हरियाणा की महान संस्कृति से भली-भांति परिचित हो सके।

इस कार्यक्रम में सोशल जस्टिस फाउंडेशन के अध्यक्ष रामरर्तन नर्वत, संरक्षक रि. एयर वाईस मार्शल के.एस.मेहता, उपाध्यक्ष रमेश चौधरी, सुरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र चौधरी व सुनील कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।