February 24, 2025

हरियाणा में पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा हुई स्थगित, स्कूलों का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया रहेगी जारी

Chandigarh/Alive News : स्कूल संचालकों के भारी विरोध के बीच हरियाणा सरकार ने हार मानते हुए पांचवी और आठवीं कक्षा की वार्षिक बोर्ड परीक्षा को इस सत्र के लिए स्थगित कर दिया है। वहीं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अब भी सीबीएसई और एचबीएसई स्कूलों का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी रखा है। इसके लिए स्कूल 28 फरवरी पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है, जिसके लिए पांच हजार रुपये शुल्क अदा करना होगा।

मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा स्थगित होने के बाद बच्चों के एनरोलमेंट और परीक्षा शुल्क लगेगा। कोई स्कूल मेल के माध्यम से बोर्ड से विद्यार्थियों के एनरोलमेंट और परीक्षा शुल्क वापस करने की मांग करता है तो बोर्ड द्वारा उन विद्यार्थियों का शुल्क वापस कर दिया जाएगा।

बता दें, कि हरियाणा भर में करीब पौने छह लाख विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिनमें से अब तक पौने तीन लाख विद्यार्थियों ने एनरोलमेंट और परीक्षा शुल्क अदा कर दिया है। इसके साथ ही प्रदेश के 16 हजार स्कूलों में से 1053 सीबीएसई के निजी स्कूल और 14 हजार एचबीएसई के स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन किया है।