October 5, 2024

हरियाणा की शिक्षा मंत्री ने महिला और विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

Faridabad/Alive News: महान शिक्षाविद, समाजसेवी, महाऋषि दयानंद के अनन्य भक्त और महाऋषि दयानंद शिक्षा संस्थान के कार्यक्रम का शुभारंभ महिला महाविद्यालय, फरीदाबाद के तत्वाधान में हवन द्वारा हुआ। तत्पश्चात बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतिगों ने सब का मनमोह लिया। परीक्षा में अपने उतकृष्ट प्रदर्शन से उच्च अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

आर्य समाज में उत्कृष्ट योगदान के लिए माता राजकरनी अरोड़ा, माता किरण भाटिया, माता निर्मल भाटिया, माता संतोष मदान, माता कौशल्या देवी, माता किरण गुप्ता, माता प्रेमलता गुप्ता, माता शांति देवी, माता विमल सचदेवा, माता यज्ञानंद, मरणोपरांत माता प्रेम खट्टर के परिवार, मास्टर नवरतन, मास्टर केशव, सुली कशिश, सुश्री सिंद्ध को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने स्व. के. एल. महता के आर्य समाज और शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हुए उनके प्रयासों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में आनंद माहता की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर आमंत्रित विशेष अतिथि के रूप में पूर्व केबिनेट मंत्री ए. सी चौधरी की उपस्थित रही। आगं केंद्रीय सभा, नगर निगम क्षेत्र के अध्यक्ष और गुरुकुल इंद्रप्रस्थ के आचार्य ऋषिपाल ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए संस्थान के सामाजिक योगदान की सराहना की। इस कार्यक्रम में देशबंधु आर्य, योगेंद्र फोर, कर्मचंद शास्त्री, वसु मित्र सत्यार्थी, विकास भाटिया, संजय खट्टर आर्य, लाल जी, एस.पी अरोड़ा, विक्रम अरोड़ा, संजय सेतिया, कुलभूषण सखुआ, डॉ अनीता कांत, शुभ मेहता, नीलम कालिया और के. एल मेहता दयानंद के विभिन्न स्कूलों, महिला महाविद्यालय के विद्यार्थी, प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकायें, बड़ी संख्या में विभिन्न आर्य समाज के प्रतिनिधि तथा समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।