December 25, 2024

आज से तैयार होगा हरियाणा का बजट

Chandigarh/Alive News: हरियाणा का साल 2320 का बजट तैयार करने के लिए सांसदों विधायकों अधिकारियों और विभिन्न सेक्टर के लोगों से सुझाव लेने का सिलसिला शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल बृहस्पतिवार से बजट को अंतिम रूप देंगे। अब सिर्फ उसी सुझाव को बजट में शामिल किया जाएगा, जो बहुत जरूरी होगा। इस बार के बजट में कौशल विकास, रोजगार सृजन और युवा सशक्तिकरण पर विशेष फोकस रहेगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दावा किया है कि राज्य का बजट पूर्ण रूप से संतुलित और समावेशी बजट होगा। बजट में इन्फ्राट्रक्चर के साथ-साथ शिक्षा और रोजगार सृजन सामाजिक कल्याण सहित सभी क्षेत्रों के प्रोत्साहन पर भी जोड़ दिया जाएगा। हरियाणा का बजट 23 फरवरी को पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल पिछले एक माह से बजट पर विभिन्न सेक्टरों के सुझाव ले रहे हैं। बुधवार को आखिरी बैठक के रूप में मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में विदेश सहयोग विभाग, कौशल परीक्षण, रोजगार एवं औद्योगिक परीक्षण विभाग के प्रशासनिक सचिवों के साथ चर्चा की। बैठक में उन क्षेत्रों से जुड़े विभिन्न उद्यमों ने भी हिस्सा लिया।