December 24, 2024

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र: आधी आबादी के लिए नई घोषणा पर नजर, कृषि-खेल-युवाओं पर होगा फोकस

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को पेश करेंगे। बजट में घोषणाओं की भरमार रहने वाली है। खासकर प्रदेश की आधी आबादी के लिए कई घोषणाएं इस दिन विशेष पर हो सकती हैं।

आगामी दिनों में हरियाणा में होने वाले 51 नगर परिषद और नगर पालिकाओं के साथ पेंडिंग पंचायत चुनावों का पूरा असर बजट पर दिख सकता है। निकाय और पंचायती चुनावों के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लुभाने के लिए बजट में ऐलान होने के आसार हैं। वित्त वर्ष 2021-22 में 1,55,645 करोड़ रुपए का बजट सरकार ने पेश किया था। इस बार बजट बढ़कर 1.65 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।

चुनावी सीजन में हरियाणा सरकार बजट में कोई नया कर न लगाकर लोगों को राहत दे सकती है। हरियाणा में निजी नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण की नीति लागू है, ऐसे में युवाओं को रोजगार देने के लिए भी सरकार नई घोषणा कर सकती है। कृषि, ग्रामीण विकास, शिक्षा, मेडिकल और सोशल सेक्टर का भी बजट सरकार बढ़ा सकती है।