November 25, 2024

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और क्यूआरजी अस्पताल ने मिलकर किया सरकार को गुमराह : वरुण श्योकंद

Faridabad/Alive News : शुक्रवार को भ्रष्टाचार विरोधी मंच की तरफ से एक प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया, इसमे शहर में हॉस्पिटलों द्वारा मचाई जा रही लूट के बारे में कागज़ों के साथ विस्तृत जानकारी दी गई। प्रेस कांफ्रेंस को समाज सेवी वरुण श्योकंद और बाबा राम केवल ने सम्बोधित किया ।

उन्होंने सबसे पहले QRG हॉस्पिटल सेक्टर 16 के बारे में बताया, कि इस हॉस्पिटल की 5 एकड़ ज़मीन सबसे पहले विवेकानंद आश्रम को हरियाणा सरकार द्वारा हरिजन रेजिडेंशियल स्कूल एंड सोशल डेवलपमेंट सेंटर को चलाने के लिए दी गई थी, जो कि आज तक वहां कोई सोशल डेवलपमेंट नाम का काम नही हो रहा है, बल्कि इस पूरी जमीन का व्यवसायीकरण कर दिया गया है, इस में कई बार खरीदफरोख्त भी की गई I

इस जमीन की नियम शर्तों में यह साफ किया गया था कि यह जमीन न तो किसी को बेची जा सकती है और ना ही आगे लीज पर दी जा सकती है I लेकिन विवेकानद आश्रम ने दो साल बाद ही रजिस्टर्ड डीड के अंदर यह जमीन आगे लीज पर दे दी I

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सर्वे टीम ने दो बार साइट सर्वे किया और वहां पाया की न तो उन्होंने हरिजन रेजिडेंस स्कूल बनाया और न ही डेंटल कॉलेज की परमिशन ली, बल्कि उनकी जगह 450 बेड का अस्पताल बना दिया गया I ऊपर से सारी ज़मीन QRG के नाम कर दी और एक तरह से सरकार के साथ 400 करोड़ का फ्रॉड किया गया और सारे नियम और शर्तों का उल्लंघन किया गया और इसमें किसी तरह कि स्टाम्प ड्यूटी भी नहीं दी जो करोडो में बनती इसके बारे भी अलग से जांच होनी चाहिए I