January 23, 2025

 हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स का मुख्यमंत्री को आभार

Panchkula/Alive News : 27 मई को पंचकुला में हरियाणा स्वर्ण जयंती जर्नलिस्ट्स मीट के आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा पत्रकारों के लिए पेंशन योजना, 5 लाख तक के कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना, सहभागिता के आधार पर 20 लाख रुपये का जीवन बीमा व मान्यता संबंधी नियमों के सरलीकरण करने की घोषणा का ट्रेड यूनियन के तहत रजिस्ट्रड हरियाणा में पत्रकारों के एकमात्र संगठन हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स स्वागत करती है।
यूनियन के सभी सदस्य मुख्यमंत्री का इसके लिए आभार प्रकट करते हैं। हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा पिछले दिनों इन मांगों को लेकर ही मुख्यमंत्री को एक मांगपत्र सौंपा था, यूनियन के सदस्य इसके लिए बधाई के पात्र हैं कि उसमें से इन अहम मांगों को मुख्यमंत्री द्वारा पूरा करने का काम किया गया है। मुख्यमंत्री से यूनियन अनुरोध करती है कि जल्द से जल्द अन्य मांगों को भी पूरा किया जाए और जिन मांगों को पूरा करने की घोषणा की है, उनको जल्द अमलीजामा पहनाया जाए।