January 24, 2025

हरियाणा: ब्लैक फंगस के कुल मरीजों की संख्या हुई 507, इंजेक्शन की कमी बरकरार

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर का कहर काम होने लगा है। लेकिन ब्लैक फंगस के मामले बढ़ने लगे है। अब यह आमजन को भी अपनी चपेट में ले रहा है। प्रदेश में मंगलवार को ब्लैक फंगस के 53 नए केस सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक केस गुरुग्राम में 18, रोहतक में 13, करनाल 4, फरीदाबाद 2, और अंबाला-पानीपत व रेवाड़ी में 1-1 केस मिला है।

दरअसल, अब प्रदेश में कुल केसों की संख्या 507 हो गई है। अब तक अंबाला में 15, भिवानी 8, फरीदाबाद 57, फतेहाबाद 12, गुरुग्राम 174, हिसार 107, करनाल 21, पलवल 1, पंचकूला 8, पानीपत 20, रेवाड़ी 8, रोहतक 40, सिरसा 27, सोनीपत 8 व यमुनानगर में 1 केस सामने आ चुका है।

बरकरार है इंजेक्शन की कमी
एक तरफ प्रदेश में ब्लैक फंगस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं इसके इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की कमी बनी हुई है। मेडिकल कॉलेजों में दाखिल मरीजों को वहां पूरे इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं, जबकि बाहर मार्केट में भी यह इंजेक्शन नहीं है। सरकार की तरफ से केंद्र से 12 हजार इंजेक्शन की डिमांड की गई है लेकिन सोमवार को करीब 400 इंजेक्शन मिले हैं। जिन्हें अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में भेजा गया है।