Faridabad : राजेश रानी , अंग्रेजी प्रवक्ता , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर चंदीला , फरीदाबाद को शिक्षा के प्रति समर्पण एवं उल्लेखनीय सृजनात्मक कार्य के लिए हरियाणा शिक्षक गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम जलियांवाला बाग की घटना के 99 वर्ष पूरे होने पर किया गया। उनको यह पुरस्कार मिलने पर विभिन्न सामाजिक एवं शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
रोहतक के स्वामी इंद्रवेश विद्यापीठ आश्रम टिटौली में आर्य समाज व युवा निर्माण अभियान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। यह पुरस्कार शिक्षा के प्रति समर्पण भाव के साथ स्कूल में सृजनात्मकता तथा नवाचार कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है।
समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा के सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर रहे जबकि अध्यक्षता सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान स्वामी आर्यवेश ने की। विशेष अतिथि अमेरिका निवासी विशाल मलिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक दिलबाग सिंह,बेटी बचाओ अभियान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन पूनम आर्या, संयोजक प्रवेश आर्या, स्वामी रामवेश,स्वामी चन्द्रवेश ने उन्हें सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, शॉल,स्मृति चिन्ह तथा सत्यार्थ पुस्तक भेंट की गई।
राजेश रानी प्रवक्ता को सम्मान मिलने पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर चंदीला ,फरीदाबाद की प्रधानाचार्या मती रंजना तिवारी व विद्यालय परिवार , पूर्व हसला प्रधान सुशील कणव के साथ-साथ शिक्षक वर्ग ने बधाई दी है।
कई वर्षो से अपने बेहतरीन शिक्षण कार्यो के साथ विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के साथ समाज को जागरूक करने की प्रेरणनीय पहल के अगुवा रही हैं। उन्होंने परंपरागत शिक्षा को पीछे धकेलकर वे आधुनिक शिक्षा पर भी जोर दे रहे हैं। इस कार्यक्रम का संयोजन दीक्षेन्द्र आर्य,हरपाल आर्य, सुदर्शन पुनिया, सज्जन राठी,ऋषि राज शास्त्री, अशोक आर्य,अजीतपाल, पवन स्वामी, स्वीटी भारती, अलका मदान,मनोज लाकड़ा ने किया l