January 26, 2025

हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर की बैठक

Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ सेक्टर-25 स्तिथ बिजली निगम के 66 केवी हैदराबाद पावर हाउस पर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन की एक आवश्यक बैठक प्रदेश महासचिव सुनील खटाना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य 20 जनवरी 2022 को जिला कैथल में राज्य कमेटी द्वारा आगामी 22 फरवरी 2022 की राज्यव्यापी हड़ताल व 23-24 फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की सफलता के लिए मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें प्रदेश के कोने कोने से एचएसईबी वर्कर्स यूनियन की राज्य कमेटी के समस्त पदाधिकारी भाग लेंगे। इस मीटिंग के माध्यम से सभी साथियों के साथ विचार विमर्श करके आगे की रणनीति तैयार की जाएगी ।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सुनील खटाना ने फरीदाबाद सर्कल के सभी कर्मचारी साथियों को आगामी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करने के साथ-साथ बताया कि आज प्रदेश की सरकार करोना की आड़ में कर्मचारी विरोधी फैसले ले रही है। जिनमें से ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी, राइट टू सर्विस एक्ट, श्रम कानूनों में बदलाव, कर्मचारियों की लंबित मांगों को अनसुना करना, जिनमें पुरानी पेंशन बहाली, जोखिम भत्ता, बिना शर्त के एक्स ग्रेशिया पॉलिसी को लागू करना, सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना तथा जब तक पक्के नहीं होते सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार उनको समान काम, समान वेतन का लाभ देना, बिजली विभाग में 1हजार फ्री यूनिट देना, एक बार सभी प्रकार के कर्मचारियों को इंटरयूटिलिटी का मौका देना, रिस्ट्रक्चरिंग के आधार पर खाली पड़े पदों को पक्की भर्ती द्वारा भरना, करोना कॉल का 18 माह का डीए फ्रिज किए हुए का एरियर शीघ्र भुगतान करना, निजीकरण पर रोक लगाकर ठेकेदारी प्रथा को बंद करना आदि मुख्य मांगों के माकूल जवाब में प्रदेश का समस्त कर्मचारी आगामी 22- 23 -24 फरवरी 2022 की तीन दिवसीय हड़ताल के रूप में देगा।