January 13, 2025

हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के कर्मचारियों ने साथियों की कोरोना से मौत पर रखा दो मिनट का मौन

Faridabad/Alive News : पिछले साल से प्रदेश में जारी कोरोना महामारी की चपेट में आने वाले बिजली कर्मचारियों की आकस्मिक मौत से आहत हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के सभी बिजली कर्मचारियों ने सब डिवीजन मथुरा रोड व सब डिवीजन तिलपत के प्रांगण में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया और अपने साथियों की आत्मशांति के लिए प्राथना की।

हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के एक कर्मचारी ने कहा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर हम सभी को अभी से तैयारियां शुरू करनी होगी, ताकि आमजन को तीसरी लहर के दौरान बिजली की कटौती को लेकर परेशान न होना पड़े और आगे भी सभी को पहले की तरह सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सावधानी एवम संयमता के साथ कार्य करते हुए इस माहमारी को हराना होगा। तीसरी लहर के आने से पहले इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के समस्त कर्मचारियों को भी जागरूक करना होगा, ताकि बिजली महकमा बिना किसी रूकावट के दिन- रात आमजन को बिजली की सप्लाई कर सकें।

इस अवसर पर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के प्रदेश महासचिव सुनील खटाना, स्टेट कमेटी में चीफ एडवाइजर सतीश छाबड़ी, यूनिट ओल्ड फरीदाबाद के प्रधान लेखराज चौधरी, बल्लभगढ़ यूनिट के प्रधान कर्मवीर यादव व जेई माजिद हुसैन सहित सब यूनिट मथुरा रोड के प्रधान जिले सिंह कहराना, साधुराम देशवाल, बीर सिंह, पुष्पेंद्र भड़ाना, सुरेंदर सिंह, चतर सिंह, संजय राठौर, भानु प्रताप, दीपक कुमार, मनीष, प्रेम, रंजीत, योगेश कुमार आदि काफी कर्मचारी मौजूद रहें।