November 23, 2024

हरियाणाः 40 दिन बाद सभी कक्षाओं के लिए खुले स्‍कूल, इन नियमों की पालना है जरूरी

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में 40 दिनों के बाद सभी कक्षाओं के लिए स्‍कूल खुल गए हैं। वीरवार को अलसुबह बच्‍चे तैयार होकर स्‍कूल के लिए निकले। स्‍कूलों में काफी चहल पहल देखने को मिली। हालांकि सभी बच्‍चे स्‍कूलों में नहीं पहुंचे हैं। कोरोना को लेकर अभी भी चिंता बनी हुई है। इससे पहले बड़ी कक्षाओं के लिए ही स्‍कूल खोले गए थे, मगर आज से सभी कक्षाओं के लिए स्‍कूलों को खोल दिया गया है।

कक्षा पहली से नौवीं तक की कक्षाओं को कोरोना के चलते स्कूलों को सैनिटाइज किया गया और बच्चों को महामारी अलर्ट के तहत जारी गाइड लाइन की पालना करना सुनिश्चित किया गया है। फिलहाल कक्षा 10वीं से 12वीं तक स्कूल खोले गए है। नौंवी तक के स्कूल खोलने की भी मांग की जा रही थी। ऐसे में सावधानी बरतने की गाइड लाइन के साथ स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है।

बच्चों को स्कूल में आते समय अभिभावकों से सहमति पत्र लाना होगा। इसके अलावा स्कूलों को सैनिटाइज किया गया है। बच्चों को भी हैंड सैनिटाइज के अलावा मास्क पहन कर स्कूल आना होगा। शारीरिक दूरी की पालना भी की जाएगी। स्कूल में थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी। बच्चों के अलावा स्कूल स्टाफ को भी सावधानी बरतने की हिदायत दी गई ताकि कोई महामारी की चपेट में न आए।

बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर अब मंद होने लगी है। इस लहर में लोगों की सेहत पर प्रभाव भी ज्‍यादा देखने को नहीं मिला है। हालांकि अभी सावधानी बरतने की जरुरत है। कोरोना की तीसरी लहर में कुछ दिनों पहले ही बहुत संख्‍या में कोरोना केस मिल रहे थे तो बीते एक सप्‍ताह में इनकी संख्‍या में काफी कमी देखने को मिली है। इसी के चलते सरकार ने स्‍कूलों को खोलने का निर्णय लिया है।