November 19, 2024

हरियाणा: स्टाफ की कमी के बावजूद अटकी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों की भर्ती

Chandigarh/Alive News: कोरोना महामारी से लड़ने में जहां एक तरफ हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के पास स्टाफ कम पड़ रहा है। वहीं नेशनल हेल्थ मिशन हरियाणा 671 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती का परिणाम रोके बैठा है। तमाम प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी विभाग की ओर से अभी तक फाइनल लिस्ट जारी नहीं की गई है।

जानकारी के मुताबिक इस भर्ती के इंतजार में सैकड़ों युवा आस लगाए बैठे हैं। विभाग के पास ठोस जवाब नहीं है कि आखिर फाइनल लिस्ट कब जारी होगी। स्टाफ की कमी और कोरोना से लड़ने के लिए एनएचएम की तरफ से 28 दिसंबर,  2020 को अलग-अलग श्रेणी के सीएचओ की 671 पदों पर भर्ती निकाली गई थी।

इसके लिए हरियाणा के साथ ही दूसरे प्रदेशों के करीब 7 हजार युवाओं ने आवेदन किया था। एनएचएम की ओर से 7 मार्च को लिखित परीक्षा कराई गई। परीक्षा पास करने वाले करीब 550 युवाओं को मिशन की ओर से डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया। 18 व 19 को इनके दस्तावेजों की जांच की गई। कहा गया कि 22 मार्च को ज्वाइनिंग कराई जाएगी। 

एनएचएम की ओर से वेटिंग लिस्ट के युवाओं को भी मौका दिया गया। यह कहते हुए मिशन ने आगामी आदेशों तक ज्वाइनिंग स्थगित दी। बताया गया कि फाइनल लिस्ट बाद में जारी की जाएगी। लेकिन दो माह बीत जाने पर भी फाइनल लिस्ट नहीं बन पाई है।