November 18, 2024

डिस्कवरी फाउंडेशन द्वारा हरियाणा रत्न अवार्ड सम्मान समारोह आयोजित

Faridabad/Alive News: हरियाणा दिवस के अवसर पर आज डिस्कवरी फाउंडेशन के बैनर तले हरियाणा रत्न अवार्ड से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं के प्रमुखों को नवाजा गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बड़खल क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा, एनआईटी क्षेत्र के विधायक नीरज शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री मनोहरलाल के मीडिय़ा एडवाईजर राजीव जेटली, नंगला मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा नेता कविन्द्र चौधरी मौजूद रहे।

इस अवसर पर डिस्कवरी फाउण्डेशन के चेयरमैन मामेन्द्र कुमार व विशेष सहयोगी राकेश भाटिया ने आए हुए सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर, बुक्के व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस समारोह की अध्यक्षता जीवा स्कूल के चेयरमैन डा. ऋषिपाल चौहान ने की। मंच संचालन शिवानी भारद्वाज व संजू सावंरिया ने किया। वहीं जीवा स्कूल, सोनी स्कूल, जैन स्कूल तथा जागृति कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

फाउंडेशन के चेयरमैन मामेंद्र कुमार, विशेष सहयोगी राकेश भाटिया ने बताया कि विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नीरज शर्मा, विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के मीडिय़ा एडवाईजर राजीव जेटली ने 157 विभूतियों को सम्मानित किया गया। जिनमे क्रमश: उद्योगपति एवं समाजसेवी प्रदीप मोहंती, शिक्षाविद् अमित जैन, शिक्षाविद् पवन गुप्ता, निशा के अध्यक्ष कुलभूषण, शिक्षाविद् रामबीर भड़ना, टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट संदीप सेठी, यशपाल शर्मा, अंबिका शर्मा, अनिल मिश्रा, अनिता शर्मा, छात्र आरुष चंदीला, आयुष गुप्ता, निखिल मौन एवं शिक्षक मनीष कुमार सभी जीवा स्कूल, डा. संगीता भाटी, प्रतिमा, नरेंद्र चौहान, एडवोकेट तरुण अरोड़ा, डा. प्रदीप गुप्ता, डा. शोभित आजाद, सचिन तंवर, दिनेश रघुवंशी, रोहतास सैनी, तिवेणी बाबू, मास्टर प्रिंस, हरीश शर्मा, संजीव कुशवाह, हरीश मोहन मेहता, श्रीनिवास शर्मा, अवधेश ओझा, एम पी सिंह, अशोक डी स्टार, विजेंद्र सिंह, कुलदीप लांबा, डी के चोबे, नवीन चौधरी, केदार अग्रवाल, युगल मित्तल, सुनील यादव, प्रवेश मलिक, राजेंद्र शर्मा, राजेश मदान, मुकेश कौशिक, धर्मेन्द्र नांदल, ऋतु भाटिया, जगजीत कौर पन्नू, अर्चना डोगरा, रमेश भारद्वाज, बिर्जेश भारद्वाज, अमृत भारद्वाज, परविंदर राजपाल, अजीत पटवा, पूजा यादव आदि को सम्मानित किया गया।