December 20, 2024

मछली मार्केट में हरियाणा पुलिस ने नशे का साम्राज्य किया ध्वस्त, मलबे में समान ढूंढ़ते रहे लोग

Faridabad/Alive News : नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने आरोपियों के मकान, दुकान को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। मंगलवार की सुबह पुलिस ने सेक्टर-22 स्थित मछली मार्केट के शिवाजी नगर में सालों से चल रहे नशे के साम्राज्य को ध्वस्त कर दिया है। एसीपी से मिली जानकारी के अनुसार तोड़फोड़ दस्ते ने 3 मकान, 18 दुकाने, 3 बडे गोदाम और 1 ऑफिस को ध्वस्त किया है।

मंगलवार को यह कार्यवाही भारी पुलिसबल की मौजूदगी में की गई। वहीं दूसरी तरफ झुग्गियों में रह रहे लोगों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि तोड़फोड़ से पहले उन्हें झुग्गियों से समान बाहर निकालने तक का भी समय नही दिया गया और सारा समान मलबे में दबकर टूट गया है। ऐसे में अब वह कहां जाएंगे।

दरअसल, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के निर्देश पर इसकी रूपरेखा अधिकारियों ने सोमवार को ही तैयार कर ली थी। पुलिस द्वारा शहर में इन नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इनके द्वारा अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति को ध्वस्त किया जा रहा है। इससे पहले भी कई नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा चुकी है। कुछ समय पहले तक मछली मार्केट में नशे के कारोबार पर बिजेंद्र उर्फ लाला का साम्राज्य चलता था। पिछले साल उसकी मौत के बाद उसके रिश्तेदार यह धंधा करने लगे थे।