November 16, 2024

हरियाणाः लोगों के छूटेंगे पसीने, तेजी से तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी

Chandigarh/Alive News: बीते तीन दिन से प्रदेश में तापमान में आई गिरावट के बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली थी, हवा का रूख बदलने के कारण भी रात का तापमान जरूर गिरा है। लेकिन अब 28 मार्च से हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में फिर से तेजी से तापमान बढ़ने की संभावना बन गई है। अब गर्मी खूब पसीना निकालेगी। वहीं केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में बारिश होगी।

31 मार्च तक लोगों को प्रचंड गर्मी का अहसास हो सकता है। इस समय मौसम की जो परिस्थितियां बनी हुई है, उसको देखते हुए अप्रैल में गर्मी रिकार्ड तोड़ हो सकती है। मार्च माह में पश्चिमी विक्षोभों का ज्यादा प्रभाव नहीं होने के कारण गर्मी एडवांस में ही दस्तक दे चुकी है। मार्च माह हाल के दिनों के सर्वकालिक निचले स्तर के रूप में समाप्त होगा। अप्रैल माह में पश्चिमी विक्षोभ वैसे तो कम आने की संभावना होती है, लेकिन जो आते हैं उसकी सक्रियता पूरी होती है।

गेहूं की अगेती फसल, यानि जिनकी बुआई अक्टूबर में हो गई थी, वह पांच से सात दिन के भीतर पककर तैयार हो जाएगी। अप्रैल के पहले सप्ताह में फसल की कटाई शुरू हो जाएगी। कृषि एवं कल्याण विभाग के मुताबिक इस समय तापमान 35.0 से 36.0 डिग्री भी चला जाए तो कोई प्रभाव नहीं होगा। क्योंकि गेहूं कटाई का सीजन आ चुका है। पिछेती किस्में भी 12 अप्रैल के बाद से कटनी शुरू हो जाएंगी। इधर मौसम विभाग का कहना है कि इन दिनों तेज हवाएं भी चलती हैं, यदि ऐसा होता है तो गर्मी व तेज हवा से गेहूं की फसल जल्दी पककर तैयार हो जाएगी।