January 23, 2025

हरियाणा: संक्रमित मरीजों को निशुल्क दी जाएगी पतंजलि की कोरोनिल किट

Chandigarh/Alive News: प्रदेश में कोरोना मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए पतंजलि की एक लाख कोरोनिल किट का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि कोरोनिल का आधा खर्च पतंजलि और आधा हरियाणा सरकार कोविड राहत कोष से वहन करेगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कोरोनिल से कोरोना मरीजों के ठीक होने का दावा किया जाता है। प्रदेश सरकार हरियाणा के लोगों के स्वास्थ्य एवं उपचार के प्रति कृतसंकल्प है। सरकार कोरोना मरीजों के इलाज में कोई कमी नही छोड़ना चाहती, हम यथासंभव प्रयास कर रहे हैं ।

26 मई को संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के आह्वान को विपक्षी दलों के समर्थन पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने तीखी टिप्पणी की है। विज ने कहा कि विपक्षी दल किसानों के शुभचिंतक नहीं हैं। अगर होते तो उन्हें टीका लगवाने व टेस्ट करवाने के लिए प्रेरित करते। वे विपक्षी दलों से पूछना चाहते हैं कि क्या उन्होंने कभी किसानों को टीकाकरण के लिए कहा? अगर कहा होता तो विपक्षी दल उनके शुभचिंतक होते। ये उनके लिए घातक हैं।