January 25, 2025

खेल उपलब्धियों के आधार पर आवेदन आमंत्रित

Palwal/Alive News: जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा नकद ईनाम के आवेदन हेतु वर्ष 2020-21 की खेल उपलब्धियों के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए है। यह आवेदन हरियाणा राज्य के राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं मे पदक विजेता और प्रतिभागी खिलाडियों से 20 जुलाई 2021 तक आमंत्रित किए गए है।

उन्होने बताया कि पदक प्रतिभागी खिलाड़ी 20 जुलाई 2021 तक अपने आवेदन फार्म जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, कार्यालय (नेता जी सुभाष स्टेडियम, आगरा चौक) पलवल में जमा करवाएं। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस मे जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।