January 22, 2025

हरियाणा: ऑक्सीजन सिलिंडर की होम डिलीवरी शुरू, दवाओं के दाम भी तय

Chandigarh/Alive News: हरियाणा सरकार ने घर घर ऑक्सीजन प[पहुंचने की योजना शुरू की है। पहले दिन इस योजना का अच्छा रिस्पांस रहा। जानकारी के मुताबिक होम आइसोलेट मरीजों में से 2324 ने पोर्टल पर ऑक्सीजन के लिए आवेदन किया। इनमें से 505 आवेदकों के घर ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचाया गया और जबकि 1260 के घर जल्द ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचाने का प्रयास जारी है। इनमें से 559 आवेदन को अधूरी जानकारी भरी होने के कारण रद्द कर दिया गया है।

पोर्टल पर 323 समाजसेवी संस्थाओं ने घरद्वार पर ऑक्सीजन सिलिंडर की सप्लाई के लिए पंजीकरण करवाया है। इनमें से अभी तक 282 समाजसेवी संस्थाओं का पंजीकरण स्वीकृत हो चुका है। कालाबाजारी रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने अब दवाओं के रेट तय किए हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग हरियाणा की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, रेट से अधिक पैसे वसूलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पत्र के अनुसार, डॉक्सीसिक्लिन एक टैबलेट 0.91 पैसे की, पैरासिटामोल 1.73 रुपए, मिथाइल प्रेडनीसोलोन 16 एमजी की 8.37 व 8 एमजी की 4.79 रुपए की एक टैबलेट होगी। एजीथ्रोमाइसिल 500एमजी 19.99 रुपए देनी होगी। इसके अलावा, सेलकाल 500 एमजी, विटामिन 12 एमजी, जिंक, जींक सी, आइवरवैक्टिन 12, जिंको, इवोडी 12 और जिंकविट को प्रिंट रेट पर बेचा जा सकेगा। अगर कोई निर्धारित से अधिक पैसे वसूलता है तो पीड़ित संबंधित जिले में सिविल सर्जन या दवा नियंत्रण अधिकारी को शिकायत कर सकता है।