January 22, 2025

हरियाणा के राज्यपाल 26 जनवरी को वॉर मेमोरियल में शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

Faridabad/Alive News: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय जिला फरीदाबाद में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह और एट होम कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। सर्व प्रथम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सेक्टर-12 वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

इसके पश्चात सेक्टर-12 हेलीपैड ग्राउंड में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में तिरंगा फहराएंगे। तिरंगा फहराने के बाद राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा आमजन को सम्बोधित किया जाएगा। राज्यपाल के संबोधन के बाद मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी जाएगी।

76वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर सेक्टर-12 स्थित हेलीपैड मैदान बुधवार में पुलिस विभाग, होम गार्ड, एनसीसी बॉयज एंड गर्ल्स, हिंदुस्तान स्काउट्स, भारत स्काउट्स, भारत गाइड, प्रजातंत्र के प्रहरी, एनसीसी जूनियर आर्मी, एनसीसी जूनियर नेवी बॉयज एंड गर्ल्स, सेंट जोन ब्रिगेड, एनएसएस ब्रिगेड और स्कूली विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट की रिहर्सल की गयी।