January 23, 2025

हरियाणा के राज्यपाल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने का किया आह्वान

Faridabad/Alive News : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जे.सी. बोस विश्वविद्यालय द्वारा मनाए जा रहे हरियाली पर्व में हिस्सा लिया और विश्वविद्यालय परिसर में बरगद का पौधा लगाया। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय द्वारा जुलाई और अगस्त के महीने को ‘हरियाली पर्व’ के रूप में मनाया जा रहा है। इस उत्सव में हिस्सा लेने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिष्ठित एवं गणमान्य व्यक्तियों को पौधारोपण अभियान में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए दत्तात्रेय ने विश्वविद्यालय के छात्रों, कर्मचारियों और संकाय सदस्यों से प्रकृति के पोषण और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने के लिए कहा। राज्यपाल ने पर्यावरण के मुद्दों पर जन-जागरूकता के लिए विश्वविद्यालय द्वारा की गई पहल की सराहना की। इस अवसर पर कुलपति प्रो. एस.के. तोमर, कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग, वरिष्ठ फैकल्टी एवं स्टाफ सदस्य, जिला प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

कुलपति प्रो. तोमर ने राज्यपाल को अवगत कराया कि विश्वविद्यालय छात्रों के लिए पाठ्यक्रम के दौरान पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने को अनिवार्य बनाने की योजना पर काम कर रहा है, जिसमें छात्रों को उनके द्वारा रोपित और विकास पौधे के प्रमाण के रूप में उसकी जियोटैग तस्वीर एक रिपोर्ट के साथ जमा करनी होगी।