Faridabad/Alive News: हरियाणा सरकार जल्द ही यू-टयूबरों को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी करने जा रही है, भाजपा सरकार के पहले विधानसभा सत्र के दौरान पुंडरी विधायक सतपाल जांबा ने सोशल मीडिया के यू-ट्यूबरों को ब्लैकमेल बात उन पर अंकुश लगाने की मांग रखी थी। उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया के कुछ पत्रकार गलत खबरें चलाने का डर दिखा कर ब्लैकमेल करते हैं, उनके पास खबरें चलाने का कोई अधिकार है।
वकील व सीनियर जनरल स्टोर से विचार
ना ही उनका कोई क्राइटेरिया है, इसीलिए सरकार को उनके लिए कोई पॉलिसी या गाइडलाइन बनानी चाहिए, ताकि वह उसके दायरे में रहकर काम कर सके, इसको लेकर अब विधानसभा कार्यालय द्वारा पुंडरी विधायक सतपाल जांबा को पत्र लिख उनके द्वारा उठाएंगे विषय से संबंधित गाइडलाइन बनाने के लिए सुझाव मांगे हैं, जिसके लिए विधायक वकील व सीनियर जनरल स्टोर से विचार विमर्श कर रहे हैं।
ज्यादातर लोग कर रहे प्रोफेशन का गलत इस्तेमाल
कैथल संविधान दिवस समारोह में पहुंचे भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने बताया कि उनके पास विधानसभा से एक पत्र आया है, जिसमें कहा है कि आपने जो सत्र के दौरान मांग रखी थी, उसमें कोई त्रुटियां या अन्य सुझाव हो, तो वह पुनः शुद्धिकरण सहित लिखकर वापस विधानसभा को भेजें। वह यह नहीं कहते कि सभी सोशल मीडिया पत्रकार ब्लैकमेल है, परंतु ज्यादातर लोग प्रोफेशन का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
मीडिया संविधान का चौथा पिलर
वह उनके साथ भी गलत तरीके से बात करते हैं, उनकी न तो कोई क्वालिफिकेशन है और न ही कोई क्राइटेरिया, इसलिए वह चाहते हैं कि मीडिया संविधान का चौथा पिलर है, इसलिए साफ सुथरा होना चाहिए, इसीलिए वह आगे भी इस मांग को उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह जब कई यू-ट्यूबरों से पूछते हैं कि उनकी क्वालिफिकेशन क्या है? तो कोई कहता है, वह 8वीं फेल है, तो कोई कहता है 10वीं फेल है।
कम से कम मास्टर डिग्री होनी चाहिए
वह चाहते हैं कि पत्रकारिता में डिग्री होल्डर व पढ़े लिखे लोग आए, जिससे प्रोफेशन में और निखार आ सके, यह उनकी सोच है, सतपाल जांबा ने कहा कि फिलहाल वह गाइडलाइन के लिए कई वकीलों से सलाह ले रहे हैं, इसके साथ ही प्रदेश के सीनियर जर्नलिस्ट से भी इसके बारे में डिस्कस करेंगे। इस फील्ड में आने के लिए मीडिया के पत्रकारों के पास कम से कम पत्रकारिता में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।