Faridabad/Alive News: हरियाणा के तीन निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार को भाजपा से मोह भंग होने के कारण कांग्रेस का बाहर से समर्थन करने का ऐलान किया।
इसके साथ ही तीनों विधायकों ने राज्यपाल के नाम पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से भाजपा को दिया समर्थन भी वापस ले लिया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा अल्पमत में आ गई है, इसलिए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करके तुरंत विधानसभा चुनाव करवाने चाहिए।
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान, पुंडरी से विधायक रणधीर गोलन और नीलोखेड़ी से विधायक धर्मपाल गोंदर ने बीजेपी से समर्थन वापस लेकर कांग्रेस को समर्थन दिया है। साथ ही उन्होंने राज्यपाल को समर्थन वापसी का पत्र भी भेजा है।