January 24, 2025

हरियाणा: सरकार ने सभी स्कूलों का समय बदला, स्कूलों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी

Chandigarh/Alive News: हरियाणा सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। सरकार ने सभी निजी व सरकारी स्कूलों के सभी कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के समय में बदलाव किया गया है। अब विद्यार्थियों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

वहीं अध्यापकों को सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक उपस्थित रहना होगा। यह आदेश 20 दिसंबर से आगामी आदेश तक लागू रहेगा। इसके साथ ही विद्यालयों को कुछ दिशा-निर्देश भी जारी भी जारी किया गया है। अब मध्याह्न भोजन के तहत बच्चों को सूखा राशन पूर्व की भांति वितरित किया जाएगा।

ऐसे विद्यार्थी जो ऑनलाइन शिक्षा से जुड़े रहकर अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, उन्हें इसकी अनुमति होगी।
विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर कोई बाध्यता नहीं रहेगी और इस बारे में विद्यार्थियों पर किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाएगा। ऐसे सभी विद्यार्थी जो विद्यालय में आकर ऑफलाइन कक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं उनके अभिभावक अपने इस निर्णय के बारे में विद्यालय को लिखित रूप में अवगत करवाएंगे।